boltBREAKING NEWS

श्री औंकारेश्वर महादेव मंदिर प्राण पतिष्ठा, नानीबाई का मायरा कथा का सोमवार को होगा शुभारंभ

श्री औंकारेश्वर महादेव मंदिर प्राण पतिष्ठा, नानीबाई का मायरा कथा का सोमवार को होगा शुभारंभ

 राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)शहर के सौ फीट रोड स्थित बालाजी नगर में श्री औंकारेश्वर महादेव सेवा संस्थान के सान्निध्य में श्री औंकारेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापना, महारुद्र यज्ञ एवं नानी बाई का मायरा कथा के पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ होगा। इससे पूर्व रविवार को संस्थान की बैठक में महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप ेदिया गया।

संस्थान के शशीकान्त दीक्षित ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत सोमवार को प्रात दस बजे राजनगर के फव्वारा चौक स्थित श्री नर्बदेश्वर महादेव मंदिर से भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ होगी। शोभायात्रा में श्रद्धालु ड्रेस कोड में भाग लेंगे, वहीं 251 महिलाएं सिर पर कलश धारण करेंगी। शोभायात्रा दाणी चबूतरा, मालीवाड़ा आदि मार्गों से होकर सौ फीट रोड स्थित श्री औंकारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा के पहुंचने के बाद प्रात: साढ़े ग्यारह बजे कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मण्डप प्रवेश कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही अनुष्ठानों की भी शुरुआत हो जाएगी, जिसमें देवस्थापन, पूजन, अग्नि स्थापना व ग्रह होम सहित पूजा-पाठ होगा। इसके बाद शाम 6 बजे आरती, मूर्ति अधिवासन, कुटीर कर्म होगा। 

इासके बाद तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा की शुरुआत भी सोमवार को ही शाम साढ़े छह बजे से हो जाएगी। कथा रतलाम के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध मुरारी के श्रीमुख से होगी। महोत्सव में मंगलवार व बुधवार   को यज्ञकर्म, मूर्ति अधिवासन कर्म के साथ ही हवन में आहुतियां दी जाएंगी। वहीं,  7 मार्च को भी दिन में पूजा अनुष्ठान के बाद रात आठ बजे से भजन संध्या होगी। इसमें गोकुल शर्मा एण्ड पार्टी प्रस्तुतियां देगी। जबकि, आठ मार्च को शुभ मुहूर्त में प्रात: साढ़े छह से साढ़े सात बजे मूर्ति स्थापना की जाएगी। साथ ही महाप्रसादी का भी आयोजन भी होगा।

इनका रहेगा सान्निध्य 

महोत्सव में पहले दिन के कार्यक्रम में सूरजकुण्ड आश्रम कुंभलगढ़ के महंत अवधेश चैतन्य के साथ ही महंत बिहारीदास, संत श्यामदास एव संत मोहनदास का सान्निध्य रहेगा। इधर, महोत्सव को लेकर मंदिर पर और पूरे मार्ग पर आकर्षक डेकोरेशन किया गया है।

बैठक में दिया व्यवस्थाओं को अंतिम रूप 

महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व रविवार को संस्थान की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं व तैयारियों की समीक्षा करते हुए अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान औंकारेश्वर महादेव मंदिर कार्यकारिणी के अध्यक्ष महंत श्यामदास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश भोई, सचिव पंडित शशिकांत दीक्षित, संयुक्त सचिव चंपालाल भोई,  कोषाध्यक्ष सुनील डूंगरवाल, सहकोषाध्यक्ष परमानंद माली, संगठन मंत्री सुरेश भाट, प्रचार-प्रसार प्रमुख दीपक सोनी, कैलाश निष्कलंक, विजय बहादुर जैन,  कुलदीप भोई, देवीलाल गुर्जर,  श्रवणसिंह राव, राकेश सुथार, शैलेंद्र त्रिपाठी, सोनासिंह, जया माली, पूजा पालीवाल, बिंदु चौधरी, पूजा बंग, टीना पालीवाल, प्रेक्षा सेन, प्रेम बल्दवा, वर्धनी पुरोहित, भागवंती साहू, प्रेम हाड़ा, राखी पालीवाल,  पूजा निष्कलंक, सोनम गुप्ता, सीता राजपूत एवं सोनिका सोनी आदि मौजूद रहे।